सीईओ पहुंची तो खुल गई पोल, पंचायत सचिव पर गिरी गाज

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। चेकडेम निर्माण में वाहवाही लूटने वाली देवभोग जनपद की चिचिया पंचायत हितग्राही मूलक कार्यों में फिसड्डी साबित हुई है. जिला पंचायत सीईओ के दौरे में कलई खुली तो पंचायत सचिव बैठक में ही नहीं पहुंचे. इसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है. वहीं मुड़ागांव सचिव को शोकाज नोटिस जारी किया गया है.

जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने आज देवभोग जनपद का दौरा किया. सबसे पहले ग्राम पंचायत चिचिया पहुंचे, जहां हितग्राही मूलक कार्यों में पंचायत की लापरवाही नजर आई. सीईओ जब गौठान पहुंचे तो मौके पर 20 क्विंटल गोबर मौजूद था, जबकि रिकार्ड में 30 क्विंटल दर्ज था. कम खरीदी की पूछताछ आगे बढ़ी तो पाया गया कि पंचायत ने गोबर बेचने के इछुक 50 से भी ज्यादा विक्रेताओं का नाम पंजीयन नहीं किया था. स्वीकृत 13 वर्मी टांके में से केवल 8 बनाया गया था.

जांच बढ़ते गई तो अनियमितता भी सामने आते गया. खरकार में नलकूप खनन के 60 हजार का आहरण कर लिया गया था पर काम नहीं किया गया. वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 93 शौचालय में से 38 का राशि निकालकर बनाया नहीं जाना पाया गया. पीएम आवास के 20 ऐसे हितग्राही पाए गए, जिनके पैसे आहरण करवाने के बावजूद उनका आवास पूर्ण नहीं किया गया था. हैरानी की बात तो यह है कि अफसर के दौरे के पूर्व सूचना के बावजूद पंचायत सचिव न तो अपने कार्य क्षेत्र में दिखाया और न ही बैठक में उपस्थित हुए.

Exit mobile version