विधायक ने योग करते हुए कहा- करो योग, रहोगे निरोग

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आज सुबह यह आयोजन शासकीय कार्यलयों में मनाया गया। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने मैनपुर तहसील में आयोजित योग शिविर में शामिल होकर ग्रामीण जन, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर योग किया।

साथ ही योग करने से क्या फायदे होते है उसके संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। मैनपुर तहसील मुख्यालय सामुदायिक भवन में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आज शुक्रवार को बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव योग दिवस के अवसर पर सम्मिलित हुए। विधायक ने कहा करोगे योग, रहोगे निरोग इसी उद्देश्य से योग करना चाहिए जिससे शरीर भी स्वस्थ रहेगी।

वहीं एसडीएम डाँक्टर तुलसी दास मरकाम ने बताया कि तहसील मुख्यालय मैनपुर में शिविर का आयोजन हुआ एक दिवसीय योग शिविर में आसन ताड़ासन,वृक्षासन,त्रिकोणासन अर्ध चक्रासन बैठी हुई आसनों में पद्मासन, वज्रासन, वक्रासन, उत्तान, मंडूकासन एवं लेटकर किए जाने वाले आसनों में सेतुबंध आसन, मकरासन, भुजंगासन कराया गया। वहीं प्राणायाम कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली, उदगीत, प्रणव को सिखाया गया जिसमें बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जिसका उद्देश्य देश विदेश में योग के लिए लोगों को जागरुक करना है। जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा एक दिवसीय योग शिविर में योग साधक एसडीएम डाँक्टर तुलसी दास मरकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजलि खलको, भाजपा नेत्री नंदिनी नेताम, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा,मुकेश साहू,बीएमओ गजेंद्र ध्रुव, नीरज चोखन्द्रे,
वन विभाग के एसडीओ गोपाल कश्यप, देवनारायण सोनी सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version