इंजीनियर पति की रिहाई के लिए पत्नी ने लगाई गुहार, नक्सलियों ने किया है अगवा

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। बीजापुर जिले के बेदरे थाना क्षेत्र से शुक्रवार को माओवादियों ने निजी कंपनी के इंजीनियर सहित दो का अपहरण कर लिया था. इस घटना के बाद इंजीनियर की पत्नी सोनाली पवार ने अपने पति को सकुशल रिहा करने के लिए माओवादियों से अपील की है.

अपहृत इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी सोनाली पवार ने माओवादियों से अपील करते हुए कहा है कि मेरे पति रोजी रोटी के लिए काम करने बस्तर आये हुए हैं, उनके काम करने वाली जगह से कुछ गांव वाले कहीं ले कर चले गए हैं। मेरे दो छोटी-छोटी बेटियां भी हैं, हमारे पालन पोषण के लिए ही मेरे पति बस्तर काम करने गए हुए हैं. मैं आप सभी से अपील करती हूं कि मेरे पति को रिहा कर दें, यदि मेरे पति के द्वारा कोई गलती भी किया गया होगा तो उन्हें माफ कर दें.

Exit mobile version