1 लाख में सुपारी देकर पत्नी ने पति को उतरवाया मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। जिले के सुरगी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मिले एक युवक के शव मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अपने पति की हत्या करवाने के मामले में आरोपी पत्नी और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने पति की मौत की योजना बनाई थी. उसके दोस्तों को ही 1 लाख रूपये की सुपारी देकर पति को मौत के घाट उतरवा दिया.

दरअसल, सुगगी पुलिस चौकी में 2 अगस्त को सूचना मिली थी.भर्रेगांव के तालाब में एक मोटरसाइकिल डूबी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को तालाब से बाहर निकाला, जिसके बाद उक्त मोटरसाइकिल कोटरा भांठा निवासी धनेश कुमार साहू का होना पता चला.

 

पुलिस ने धनेश कुमार साहू का पता करने उसके परिजनों से संपर्क किया. तब धनेश साहू का भतीजा दिलेश्वर ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त की रात जब वह खाना खाकर सड़क पर टहल रहा था, तभी नर्सरी की ओर से उसने अपने चाचा की आवाज सुनी थी. इसके बाद पुलिस धनेश की खोज करने नर्सरी की ओर रवाना हुई. यहां छानबीन के दौरान रेत के ढेर में पैर की उंगलियां दिखाई दी.

पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में रेत से शव को बाहर निकाला और उक्त शव की पहचान धनेश साहू के रूप में की गई, जिसके बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टि ही इसे हत्या का मामला मानते हुए अपराध पंजीबद्ध कर लिया. आरोपियों की तलाश में जुट गई. मौके पर डॉग स्कॉट और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया.

पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक के दोस्त धर्मेंद्र साहू और उपेंद्र साहू के साथ अंतिम बार उसे देखा गया था. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो दोनों ही संदेहियों ने मृतक धनेश साहू को दारू और बीड़ी पहुंचाना बताया था. उसके बाद उससे मुलाकात नहीं होने की बात कही.

पुलिस ने जब इन दोनों ही संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया और अपना जुर्म स्वीकार किया. पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धनेश की हत्या उसकी पत्नी के कहने पर की है. हत्या करने पर उसकी पत्नी सुमरीत बाई साहू ने उन्हें 1 लाख रूपये देने का वादा किया था. बतौर पेशगी 7000 रूपये भी दिया था. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे ने कहा कि मृतक की पत्नी ने ही अपने शराबी पति से तंग आकर उसकी हत्या करवाई है.