शराब के नशे में हंगामा मचा रही थी पत्नी, पति ने लाठी से पिटाई कर उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर में शराब के नशे में हंगामा मचा रही पत्नी से हुए विवाद के बाद पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भरदईया के रहने वाले मजदूर संतोष धनुहार (52) ने अपनी पत्नी बुधवारा बाई (47) वर्ष के 12 बच्चे हैं. जिनमें से 5 बेटे और 7 बेटियां हैं. इनमें से तीन का विवाह हो चुका है.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को बुधवारा बाई शराब के नशे में थी और किसी बात को लेकर वह अपने बड़े बेटे को लगातार अपशब्द कह रही थी. जिसे कई बार उसके पति संतोष ने समझाने की भी कोशिश की लेकिन जब बुधवारा बाई चुप होने का नाम ही नहीं ले रही थी तो गुस्से में संतोष धनुहार ने पास ही मौजूद लाठी से उसकी पिटाई शुरू कर दी.इस पिटाई से बुधवारा बाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

Exit mobile version