खड़गे और सीएम भूपेश बघेल आज इन जिलों में करेंगे आमसभा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगी हैं. नेता लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में सभा और रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगे. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद और रायपुर दौरे पर रहेंगे. जहां दोनों नेता आमसभा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के हक में प्रचार करेंगे.

जानिए मल्लिकार्जुन खड़गे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैकुंठपुर और कटघोरा में चुनावी सभा करेंगे.

मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 11:50 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

दोपहर 1:00 बजे बैकुंठपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे.

दोपहर 3:00 बजे कटघोरा में आमसभा को संबोधित करेंगे.

शाम 5:10 पर रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे.

सीएम भूपेश बघेल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महासमुंद और रायपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम बघेल पांच आमसभा को संबोधित करेंगे.

सुबह 11:30 बजे रायपुर से महासमुंद के लिए रवाना होंगे.

12:15 पर सरायपाली में आमसभा को संबोधित करेंगे.

1:25 में बसना में आमसभा को संबोधित करेंगे.

2:50 पर बागबाहरा में आमसभा को संबोधित करेंगे.

शाम 4:05 पर आरंग में आमसभा को संबोधित करेंगे.

शाम 8 बजे पर रायपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे.

Exit mobile version