छत्तीसगढ़ में लगभग 70 प्रतिशत वोटिंग के साथ महापौर, पार्षद और अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की किस्मत 15 फरवरी तक EVM में कैद

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में आज नगर निगम और नगर पालिका के अध्यक्ष पद सहित पार्षदों उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई है। प्रदेश में आज 10 नगर निगमों में मतदान हुआ। इनमें अबिकापुर, कोरबा, बिलासपुर, चिरमिरी, ,जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, धमतरी, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल है। इसके साथ ही 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुए।

आज हुए मतदान में 79 महापौर के लिए वोट डाले गए। वहीं पार्षद के 1889 प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के 606 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला अब 15 फरवरी को मतगणना के दिन होगा। प्रदेश में शाम 4 बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो 68.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें महिलाओं का 67.8 प्रतिशत और पुरुषों का 64.06 प्रतिशत मतदान रहा। रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हालांकि शाम 5 बजे तक मतदान का आंकड़ा 70 प्रतिशत तक जाने की संभावना थी। निर्वाचन आयोग की तरफ से फिलहाल सही मतदान प्रतिशत सामने नहीं आया है। शाम 5 बजे के बाद मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए आने वाले मतदाताओं को बाहर ही रोक दिया गया। केवल जो 5 बजे तक बूथ मे आ चुके थे उन्हें ही वोट डालने दिया गया।

Exit mobile version