शर्मनाक हार के साथ ही वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय रहने का भारत का रिकॉर्ड टूटा

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर 12 के ग्रुप-2 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में सात विकेट पर केवल 151 रन ही बना सकी और टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक के अलावा और कोई बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल पाया। गेंदबाजी में भी भारतीय टीम बुरी तरह पीछे रह गई और वो पाकिस्तान के एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाई। इस हार के साथ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपराजेय रहने का भारत का रिकॉर्ड टूट गया है। वर्ल्ड कप के किसी भी प्रारुप में पाकिस्तान की टीम ने पहली बार भारत को मात दी है और वो भी करारी मात दी है।

इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान अभी तक किसी भी विश्व कप में भारत को नहीं हरा पाया था, चाहे वो 50-ओवर का हो या टी 20 फॉर्मेट का। भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 13-0 तक का करने का मौका था, लेकिन पाकिस्तान ने गजब का खेल दिखाते हुए एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम कर लिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की यह साझेदारी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अबतक की बड़ी साझेदारी है।

1992 के बाद से, भारत और पाकिस्तान 12 बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुए थे, जिसमें से भारत का वनडे में 7-0 और टी-20 में 5-0 का रिकॉर्ड रहा था। और पाकिस्तान कभी भी भारत को बड़े मंच पर क्यों नहीं हरा पाया था। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम पर अपराजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रखने का प्रेशर था, जबकि पाकिस्तान के पास खोने के लिए कुछ नहीं था।

Exit mobile version