रायपुर। राजधानी में बीती रात आमानाका ओवरब्रिज के पास एक अधेड़ महिला के सर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना पर मौके पर सरस्वती नगर थाना पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा किया गया जिसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सरस्वती नगर थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय कालीबाई, मोतीलाल नगर निवासी के रूप में हुई है। मृतका के सर पर पत्थर से मारकर उसकी हत्या की गई है।
थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि महिला की मौत की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं मृतक महिला के परिजनों के हत्या की सूचना दी है। मृतका के हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 दर्ज की है, आगे इस मामले में जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।