नौकर का प्यार पाने छत्तीसगढ़ से रायसेन पहुंची महिला स्टील कारोबारी, अब लगा रही दैहिक शोषण का आरोप

Chhattisgarh Crimes

रायसेन। छत्तीसगढ़ की एक स्टील व्यवसायी महिला इन दिनों रायसेन में भटक रही है। महिला का आरोप है कि रायसेन जिले के किशनपुर का एक लड़का उसके यहां काम करने आया था जहां दोनों को एक-दूसरे (नौकर-मालकिन) को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों बिना शादी किये लिव-इन में रहने लगे। 4 साल के बाद नौकर अपने घर आया और अब न तो लौट रहा है और न ही उसे अपने साथ रखने को तैयार है। महिला ने कहा है कि शादी का झांसा देकर नौकर 4 साल से उसका दैहिक शोषण कर रहा है। उसने पुलिस पर भी रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप लगाया है।

विजय गलगट नाम का लड़का महिला के पास नौकरी ढूंढता हुआ पहुंचा था। काम के दौरान ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और कुछ दिन बाद दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे। पिछले दिनों नौकर अपने गांव आया और अब वापिस नहीं आ रहा। नौकर अब उससे मिलने तक से इंकार कर रहा है। नौकर के घर वाले भी महिला को घर में नहीं रख रहे हैं। महिला का यह भी आरोप है कि नौकर उसके 7 लाख रुपये लेकर आया है।

इस संबंध में एसपी मोनिका शुक्ला का कहना है कि महिला के आवेदन पर संबंधित थाने में मामला दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में कहां तक सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।

Exit mobile version