आईएएस CEO को महिला जिपं सदस्य चप्पल लेकर दौड़ाई, IAS के खिलाफ जातिगत गाली और दुर्व्यवहार की शिकायत भी

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। मुंगेली जिला पंचायत सीईओ रोहित ब्यास को महिला जिला पंचायत सदस्य द्वारा चप्पल लेकर दौड़ाने की खबर आ रही है।

बताते हैं, जिला पंचायत सीईओ एवं 2017 बैच के आईएएस रोहित व्यास के चेम्बर में किसी काम को लेकर लगभग 1.30 बजे महिला जिला पंचायत सदस्य लैला ननकू भिखारी पहुँची थीं। आईएएस ने गैरवाजिब काम बताते हुए उसे करने से इंकार कर दिया। इस पर दोनों में बहस हो गई। जिला पंचायत के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला जिला पंचायत सदस्य ने सीईओ को मारने के लिये चप्पल निकाल ली। आईएएस ने देखा कि महिला का मामला है, चेम्बर में सीसीटीवी भी नहीं है, इसलिए बचने के लिए चेम्बर से भागे तो जिला पंचायत सदस्य भी चप्पल लिए दौड़ी।

घटना के बाद महिला सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य सदस्यों के साथ जातिगत गाली और दुर्व्यवहार की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुँच गयी। खबर है, एसपी कार्यालय में प्रदर्शन भी किया गया आईएएस के खिलाफ।

दूसरी तरफ सीईओ के द्वारा भी घटना की शिकायत करने एसपी आफिस जाने की खबर है।

Exit mobile version