ट्री गार्ड और मास्क से महिलाओं ने कमाए 15 लाख रुपए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरिया जिले की पटना ग्रामपंचायत की एकता महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हीना बेगम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जब देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी, ऐसे समय में जब रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं थे तब हमें शासन की ओर से मास्क बनाने का काम मिला और समूह ने 25 हजार मास्क का निर्माण कर 3 लाख रूपये में बेचा । जिससे हमें डेढ़ लाख रुपए का लाभ प्राप्त हुआ । उन्होंने बताया इसी दौरान हमारे समूह ने ट्री गार्ड निर्माण का भी कार्य किया, हमने लगभग 12 लाख रुपए के ट्री गार्ड का निर्माण किया और इससे हमारे समूह को 3 लाख रुपये की आमदनी हुई जससे समूह क 10 महिला सदस्यों को प्रति व्यक्ति 30 हजार रुपये का आय प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले ट्री गार्ड का निर्माण स्टील से उद्योगपतियों के द्वारा होता था । हमारी सरकार ने यह फैसला लिया कि अब ट्री गार्ड का निर्माण बांस के द्वारा स्व सहायता समूह के जरिए किया जाएगा । जिससे बांस की कटाई करने वाले लोगों को भी लाभ होगा और रोजगार की नए अवसर भी सृजित किये जा सकेंगे । आपका समूह हमारे इस निर्णय की सफलता का जीता जागता उदाहरण हैं । आप सभी ने बहुत अच्छा कार्य किया है, जिसके लिए आप सभी को खूब बधाई एवँ शुभकामनाएं । आप सभी इन अनुभवों का अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रसार करें ताकि और भी महिलाएं इन कार्यों से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।