3 महिला समेत 6 लोगों ने पहले रस्सी से गला घोंटा, फिर पैंट से पैर बांधकर फेंक दिया शव

Chhattisgarh Crimes

बलरामपुर, चांदो.  न्यू ईयर के पहले दिन एक युवक अपने पत्नी को यह कहकर निकला था कि वह मुर्गा का पैसा देने जा रहा है। रातभर वह घर नहीं लौटा था। दूसरे दिन उसकी लाश खेत में पड़ी मिली थी। रस्सी से उसका गला घोंटा गया था तथा दोनों पैर उसके ही फुलपैंट से बंधे थे। प्रथमदृष्ट्या हत्या का मामला प्रतीत होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। इसके बाद पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में 3 महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने जमीन विवाद में हत्या  की बात बताई है जबकि परिजनों का कहना है कि गौ हत्या करते देख लेने के बाद आरोपियों द्वारा उसकी हत्या की गई है। इस मामले की जांच पुलिस अलग से कर रही है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर निवासी नंदलाल यादव उर्फ नंदू 1 जनवरी की शाम करीब 6 बजे अपने घर से अपना चरवाहा बिहारी कोरवा के साथ गांव के ही ईश्वर दास के घर पैसा देने जा रहा हूं कहकर निकला था। 2 जनवरी को सुबह 7 बजे जामुन डाड़ के मझना के खेत में उसका शव मिला।

जांच में गला घोंटने के निशान के अलावा पैर भी बांधा हुआ मिला था। प्रथमदृष्ट्या हत्या की आशंका पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु की गई। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही 3 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये हैं 6 आरोपी
आरोपियों में ग्राम साहपुर के चुरुंडा निवासी जेवन्त किस्पोट्टा पिता बीफा किस्पोट्टा 35 वर्ष, जीवन प्रकाश किस्पोट्टा पिता सदरक किस्पोट्टा 52 वर्ष, जयंत किस्पोट्टा पिता बीफा उम्र 30 वर्ष, महिला चंद्रमणि लकड़ा पति जीवन प्रकाश 45 वर्ष, प्रमिला किस्पोट्टा पति जयवंत किस्पोट्टा 32 वर्ष व अनुरंजन किस्पोट्टा पिता जीवन प्रकाश किस्पोट्टा 20 वर्ष शामिल हैं। हत्या में रस्सी एवं लाश को ले जाने में डंडा का प्रयोग करने का सबूत पाया गया।

इस कारण पुलिस ने धारा 350, 34 अलग से जोड़ा। पुलिस (Chando Police) ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नीलिमा तिर्की, उप निरीक्षक टिकेश्वर यादव एवं थाना चांदो पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जमीन विवाद के कारण हत्या
बलरामपुर में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुशील कुमार नायक ने बताया की नंदलाल यादव की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी। इधर परिजनों का आरोप है कि गौ हत्या करते देख लेने के बाद उसकी हत्या की गई है। इस पर पुलिस अलग से मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने एसपी से शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है। साथ ही परिजनों ने चांदो थाना प्रभारी एवं उपनिरीक्षक के ऊपर धमकाने का भी आरोप लगाया है।