प्रयोग समाजसेवी संस्था एकता परिषद के तत्वाधान में महिला नेतृत्व शिविर हुआ आयोजन

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाली महिलाओं के सर्वांगीण विकास व उनमें कानूनी जागरूकता लाने के उद्देश्य से एवं महिला भूमि अधिकार आदि विषयों को लेकर तीन दिवसीय शिविर का कासरबाय हरदी में आयोजन किया जा रहा है। सर्व प्रथम गांधी जी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

जहां गरियाबंद जिला के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया है और महिलाओं के अधिकार व सर्वांगीण विकास के हेतु एक दूसरे के साथ चर्चा परिचर्चा व राष्ट्रीय एकता परिषद से आए ट्रेनरों के माध्यम से ये सभी महिलाएं शिविर में पहुंचकर प्रशिक्षण ले रहे हैं इस शिविर में हो रहे प्रशिक्षण कार्यों से महिलाओं में काफी उत्सुकता देखते को मिल रही है वह अपने अधिकारों व कर्तव्यों को लेकर जागरूक होते नजर आ रहे हैं जो समाज को एक नई दिशा और दशा देने में आगे कारगर सिद्ध होगी।

इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच इंद्राणी ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, पूर्व सरपंच दयालाल ध्रुव, प्रशिक्षण टीम के रूप में प्रखर जैन, दिपिका धुरंधर,सपना वर्मा, एवं अन्य पदाधिकारी नुरानी जैन, पुजा जगत, लक्ष्मी नेताम, त्रिवेणी ध्रुव के साथ क्षेत्र के चालीस गांवों से 60-70 महिलाएं उपस्थित रहीं।

Exit mobile version