जनपद सदस्य पति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर महिलाओं ने जमकर धुना

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। जिले के दीपका सोमवारी बाजार की निवासी भवानी राठौर पति राजेश कुमार 39 वर्ष जनपद क्षेत्र नेवसा हरदीबाजार में जनपद सदस्य है। इनके द्वारा हरदीबाजार के भांठापारा में 19 डिसमिल जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। 12 जनवरी को पति-पत्नी दीपका में थे कि 10-15 महिला-पुरुषों द्वारा भांठापारा में मकान निर्माण को रोकवा दिया गया।

सूचना मिलने पर भवानी और राजेश जैसे ही वीरेंन्द्र सारथी के साथ निर्माणाधीन मकान के पास पहुंचे, पहले से मौजूद लोगों ने घेरकर हाथ-मुक्का डंडे,चप्पल, जूता से मारपीट शुरू कर दिया। इस दौरान भवानी के गले में मौजूद 60 हजार रुपए कीमती सोने का चैन, 12 हजार कीमती मोबाइल, पर्स में रखा 26 हजार 200 रुपए नगद को पर्स सहित लूट लिया गया। तीनों किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।

https://www.haribhoomi.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=hari&type=7&sessionId=RDWEB95AVFTOKLORTRP0GGQHT733JGYBY5R1F&uid=video_234090bSmamlmXoPDFOpXfEOPRiAxtE42CgsJ9984194

Exit mobile version