सरकण्डा टीआई परिवेश की तत्परता से घण्टे भर में उठाईगिरी की रकम सहित दबोचे गए आरोपी ,
बिलासपुर। लोधी पारा जयराम मेटल स्टोर्स से साढ़े सात लाख की उठाईगिरी कर फरार 3 महिला भिखारी व नाबालिग सरकण्डा थाना टीआई परिवेश तिवारी की तत्परता से 2 घण्टे के भीतर घुटकू रेल्वे स्टेशन दबोच लिए गए नागपुर निवासी आरोपियों से बैग में रखे साढ़े सात लाख रुपए पुलिस ने जब्त कर लिया है ।
शहर कप्तान उमेश कश्यप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उठाई गिर महिला गिरोह ने शनिवार सुबह लोधी पारा सरकंडा स्थित जयराम अग्रवाल के जयराम मेटल दुकान में उठाई गिरी की घटना को अंजाम देते हुए साढ़े सात लाख रुपये पार कर दिए । बच्चे के साथ यह महिलाएं दुकान में भीख मांगने पहुंची थी जिन्होंने मौका देख कर काउंटर में रखे बैग से 7.5 लाख रुपए पार कर दिए। दिनदहाड़े उठाईगिरी की घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया तत्पश्चात सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। सरकण्डा टीआई परिवेश तिवारी ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को देते हुए सीसीटीवी के सहारे से आरोपियों की तत्काल तलाशी शुरू की।
भीख मांगने पहुची महिलाओं द्वारा उठाईगिरी की घटना कारित किए जाने के कन्फर्मेशन के बाद भीख मांगने निकली महिलाओं की खोजबीन शुरू की गई उक्त महिलाओं के सम्बंध में जानकारी एकत्र करने पर ऑटो में सवार होकर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने का इनपुट मिला। तत्पश्चात ऑटो चालक की मदद से सरकंडा पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को घुट्कु रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पार की गई रकम 7.5 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। इस मामले में नागपुर सीताबर्डी की रहने वाली रंजना पवार, कविता राठोर, सोनी राठौर और गिरोह की नाबालिक सदस्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उठाई गिरी के आरोपियों को दबोचने में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी सहित सह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।