जुट मिल में काम से निकालने पर भड़के मजदूर, प्रबंधन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित छत्तीसगढ़ जुट मिल से मजदूरों को काम से निकालने पर आक्रोशित हजारों मजदूरों ने प्लांट पहुंच कर हंगामा कर रहे है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस वहा पहुंची है।

आपको बता दे की छतीसगढ़ जुट मिल से मजदूरी को काम से निकाले जाने पर मजदूरों में आक्रोशित का माहौल देखने को मिल रहा है। और प्रबंधक के खिलाफ भारी आक्रोशित होकर प्लांट पहुंचे गए वही प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ मजदूरों ने मिल के बाहर नारेबाजी कर धरना भी दिए है। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है.

मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार बाहरी मजदूरों को काम में रख लिया गया है और इन लोगो को निकाल दिया गया हैं। वह पिछले कई दिनों से कर रहे यहां के लोकल मजदूरों को काम से निकाल दिया गया है। जिसके चलते आज मजदूर फेक्ट्री पहुंच भारी हंगामा कर रहे हैं वहीं पुलिस भी प्रबंधक के साथ और मजदूरों के साथ विवाद सुलझाने में जुटी हुई है।

Exit mobile version