संकल्प शिविर में कांग्रेस को जिताने कार्यकर्ताओं ने ली शपथ

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के 90 विधानसभाओं में आयोजित की जा रही संकल्प शिविर का आयोजन रविवार को खल्लारी विधान सभा के बागबाहरा में कृषि उपज मण्डी में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

शिविर में मुख्यअतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज व प्रवक्ता के रूप में मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी शामिल हुए। शिविर में अतिथियों का कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उद्बोधन की कड़ी में प्रभारी मंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने छग में कांग्रेस सरकार द्वारा किये कार्यों को गिनाया तथा योजनाओं को आम जन तक जाकर पहुंचाने की अपील की गई।

इस संकल्प शिविर में नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं को यह शपथ दिलाई की पार्टी जिसे भी उम्मीदवार घोषित करें हम सब कांग्रेस को जिताने का काम करें। संकल्प शिविर के अंत में संसदीय सचिव खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश के द्वारा आभार प्रकट किया गया। विदित हो की महासमुंद जिले में एक मात्र विधान सभा खल्लारी हैं जहां लगभग 50 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकिट के लिए आवेदन किया है।

Exit mobile version