चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर-1 ताईजु यिंग ने सिंधु को सेमीफाइनल में हराया

Chhattisgarh Crimes
टोक्यो। टोक्यो ओलिंपिक में चीनी ताइपे की वर्ल्ड नंबर-1 ताईजु यिंग ने वर्ल्ड नंबर-7 पीवी सिंधु को 21-18, 21-12 से हरा दिया।। पहले गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि दूसरे गेम में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। अब सिंधु रविवार को ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ेंगी।

सिंधु ओलिंपिक सेमीफाइनल में पहली बार एक ऐसी विपक्षी के खिलाफ उतरी थीं, जिनका हेड टु हेड रिकॉर्ड उनसे बेहतर है। ताईजु ने इसे अपने गेम से प्रूव भी किया। उन्होंने सिंधु को नेट प्ले, लंबी रैलियां और लाइन जजमेंट में शिकस्त दी।

सिंधु पर हमेशा भारी रही हैं ताईजु

दोनों के बीच अब तक 19 मैच हुए हैं। इसमें से 14 मैच ताईजु और 5 मैच सिंधु ने जीते हैं। इतना ही नहीं सिंधु ताईजु के खिलाफ अपने पिछले चारों मैच हार चुकी हैं। दोनों इससे पहले BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2020 में भिड़ीं थीं। तब ताईजु ने सिंधु को 19-21, 21-12, 21-17 से हराया था।

ओलिंपिक से पहले सिंधु के विदेशी कोच पार्क तई संग ने कहा था कि सिंधु की राह में सबसे बड़ा कांटा ताईजु ही हैं। उन्होंने कहा था कि ताईजु अपने मोशन स्किल्स से सिंधु को परेशान करती हैं। इस बार भी वैसा ही हुआ।

ताईजु पहली बार ओलिंपिक के फाइनल में पहुंची हैं। वहीं सिंधु पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप में 3 ब्रॉन्ज, 2 सिल्वर और एक गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। सिंधु ने 2016 रियो ओलिंपिक में ताईजु को राउंड स्टेज में 21-13, 21-15 से हराया था। सिंधु रियो में फाइनल तक पहुंची थीं और स्पेन की कैरोलिना मरीन के हाथों हार गई थीं और तब उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा था।

Exit mobile version