संगठन विस्तार के लिए आप ने कसी कमर : भूपेन्द्र चन्द्राकर

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। महासमुन्द जिला में संगठन मजबूत करने आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, आज महासमुन्द विधानसभा के सिरपुर ब्लाक में प्रभारी संजय यादव के नेतृत्व में एवं खल्लारी विधानसभा में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी संतोष चन्द्राकर द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन विस्तार के साथ साथ आगामी समय मे पार्टी की सदस्यता अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गयी।

बैठक में विशेष रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि लगातार भाजपा – कॉंग्रेस ने जनता को छला है न आज तक सरकारी स्कूल ठीक हुये है, न सरकारी अस्पतालों में दवाइयाँ मिलती है न ईलाज होता है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने 3 साल बाद भी युवाओं से लेकर, बुजुर्गों से किया अपना वादा पूरा नही किया है न बुजुर्गों को 1500 पेंशन दिया न युवाओं को 2500 बेरोजगारी भत्ता न शराब बंदी का अपना वादा पूरा किय।  सिर्फ बड़ी बड़ी घोषणा के जनता को मूर्ख बनाने का काम किया, पर प्रदेश की जनता ने कॉंग्रेस को 3 साल मौका दिया पर प्रदेश की जनता मौका देने वाली नहीं है। आम आदमी पार्टी पूरे ताकत के जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ते आ रही है और लड़ते रहेगी । विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने कहा कि पूर्व की सरकारें सिर्फ पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा बनाने काम कर रही है सरकारों को जनता से कोई सरोकार नही है पर देश मे एकलौती सरकार आम आदमी पार्टी की दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है जिसने जनता के हित मे काम करके दिखा दिया है छत्तीसगढ़ में भी इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है।

बैठक में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर, विधानसभा प्रभारी संजय यादव,संगठन मंत्री मधु यादव,लेखराम साहू,रोहित ध्रुव, जागेश्वर यादव,मन्नू लाल पटेल,जीतू यादव, राकेश निषाद,खम्हण ध्रुव, संपत भास्कर, मिथलेश यादव,मोहन देवदास, राजकुमार ध्रुव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Exit mobile version