जादू टोने की शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। दरभा ब्लॉक के पखनार में जादू टोने की शक में एक बड़ी वारदात हुई है. यहां रिश्तों का कत्ल हुआ है. भाई-भाई न रहा, किसी कसाई से कम नहीं है. अपने ही बड़े भाई को मौत की नींद सुला दी.

दरअसल, जादू टोने की शक में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया है. छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. छोटे भाई ने पहले शराब पिलाई, फिर जलती लकड़ी से कनपटी पर मार मौत के उतार दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक बड़े भाई का लड़का ठीक नहीं हो रहा था, तो छोटे भाई को जादू टोना करने का शक हुआ था. ऐसे में अपने भाई को बढ़िया शराब पिलाई, इसके बाद जब वह नशे में हुआ तो जलती लकड़ी से वारकर हत्या कर दी.

Exit mobile version