धमतरी। भखारा थाना क्षेत्र में एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है. बड़े भाई का कातिल उसका सगा छोटा भाई निकला. मामूली बात पर गला घोंट दिया था. दरअसल, 29 जुलाई को मृतक टिकेंद्र उर्फ पप्पू निषाद ने घर के पैसे से नई मोटर साइकिल खरीदी थी, जिसे घटना के 15 दिन पूर्व उसका छोटा भाई चलाने के लिए ले जा रहा था. जिस बात पर मृतक ने अपने छोटे भाई को खूब डांटा, साथ ही उसे दो-तीन थप्पड़ भी लगाया, और दोनों के बीच खेत में काम करने की बात को लेकर भी झगड़ा हुआ, जिससे वह बहुत कुंठित था.
मामले की जांच के दौरान मृतक के परिजनों से पूछताछ में उसके छोटे भाई द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके अलावा उसने अपने तथा बड़े भाई के दोस्तों का नाम नहीं बताया. उसके लगातार गुमराह करने पर पुलिस को संदेह हुआ. घटना के दिन व उससे पूर्व के बारे में पृथक-पृथक विस्तृत पूछताछ करने पर अंतत: वह टूट गया और बड़े भाई के द्वारा डांटने-मारने से आक्रोशित होना बताया.
बड़े भाई से बदला लेने के लिए उसकी हत्या करने का प्लान बनाया. सभी आरोपियों साथ बैठकर शराब पी. टिकेंद्र उर्फ पप्पू निषाद को ज्यादा शराब पिलाए, जिससे उसे तुरंत नशा हो गया. फिर घर वापस लौटते समय सूनसान जगह पर गमछा से गला घोटकर हत्या कर दिया. अब ये सभी आरोपी जेल में जिंदगी गुजरेंगे.