‘आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है, तुरंत पैसे भेजो नहीं तो’… घर पे बैठा था बेटा, साइबर ठग ने पिता को ऐंठा

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के एरिया इंस्पेक्टर लल्लन सिंह के साथ ठगी हो गई। मंगलवार को उनके मोबाइल पर एक अन्जान काल आया। लल्लन सिंह ने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि आपका बेटा कोई कांड करके भाग रहा था, उसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया। हम लोग उसे अस्पताल लेकर आए हैं। अस्पताल में फौरन 20 हजार रुपये जमा करना है।

फोन करने वाला ऐसे बात कर रहा था जैसे वह बहुत घबराया हुआ हो। उसकी घबराहट सुनकर लल्लन सिंह भी घबरा गए। कुछ भी क्रास चेक करने के बजाए उन्होंने फोन करने वाले से बस इतना कहा कि अभी तो उनके पास सिर्फ 11 हजार रुपये है। इस पर कहा गया कि अभी जो है वही भेज दो। उसने अस्पताल का फोन पे नंबर दिया। लल्लन सिंह ने इस नंबर पर 11 हजार रुपये भेज दिए।

पैसे भेजने के बाद बेटे को किया फोन

पैसे भेजने के बाद उन्होंने अपने घर फोन किया। फोन उनके बेटे ने उठाया। उसने बताया कि वह तो सुरक्षित घर में है, उसे तो कुछ भी नहीं हुआ है। इसके बाद लल्लन सिंह माजरा समझ गए। उन्होंने फौरन भिलाई भट्टी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फोन पाकिस्तान से आया था।

Exit mobile version