रायपुर एयरपोर्ट में पिस्टल की तस्करी करते युवक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर एयरपोर्ट पर अवैध पिस्टल के साथ युवक पकड़ाया है. शातिर आरोपी जय थडानी पिस्टल लेकर रायपुर से बैंगलोर जा रहा था, तभी पुलिस ने धर दबोचा. एक महीने में अब तक 5 पिस्टम जब्त किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक आरोपी जय थडानी नामक युवक से अवैध पिस्टल बरामद हुआ है. शातिर आरोपी मूलतः बिलासपुर का रहने वाला है, लेकिन रायपुर में कपड़े का कारोबार करता है. आरोपी अवैध पिस्टल छुपाकर रायपुर से बैंगलोर लेकर जा रहा था.

इस दौरान एयरपोर्ट पर चेकिंग के समय पकड़ा गया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पिस्टल होने की कोई जानकारी नही दी है. न ही किसी प्रकार का दस्तावेज दिखाया गया है, जिसके बाद सीआईएसएफ पुलिस ने माना पुलिस के कस्टडी में आरोपी को दिया है. माना थाना प्रभारी ने बताया कि सीआईएसएफ की चेकिंग में अवैध पिस्टल पकड़ाई है. सीआईएसएफ आरोपी जय थडानी की सूचना दी है. आरोपी ने पिस्टल का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है. पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version