शादी के घर युवक की हत्या, मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के तिल्‍दा इलाके के एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दरअसल, शादी में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्‍या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ 147, 148, 149, 302 के तहत अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार तिल्‍दा के वार्ड नंबर 4 में एक परिवार में शादी के दौरान रस्‍म निभाए जा रहे थे। परिवार के सभी लोग खुश थे। लेकिन शुक्रवार की रात डीजे पर डांस को लेकर हुए दो लोगों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्‍से में एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्‍या कर दी। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।