उत्तरप्रदेश का युवक 8 साल पहले परिवार से बिछुड़ कर पहुंचा बीजापुर, अब पुलिस ने मिलवाया परिजनों से

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। जिले की पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक को 8 साल बाद उसके परिवार के पास सकुशल पहुंचा दिया है। युवक उत्तरप्रदेश के एक गांव का रहने वाला है।

कोतवाली थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर थाना क्षेत्र में घूम रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने सुरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू की। युवक केवल अपना और अपने गांव का ही नाम बता पा रहा था। जिसके बाद उसकी फोटो उत्तरप्रदेश पुलिस को भेजी गई। यहां यूपी के चंदौली जिले के नवागढ़ निवासी परिजनों से पूछताछ कर सोशल मीडिया में जरिये उन्हें फोटो भेजी गई। परिजनों ने उसे पहचान लिया।

परिजनों ने बताया की ललतापुर निवासी 30 वर्षीय शक्तिधर चमार करीब 8 साल पहले घर से लापता हो गया था। परिजन उसे कई सालों तक ढूंढते रहे, लेकिन वो कहीं नहीं मिला। जिसके बाद परिजन उसके मिलने की आश भी छोड़ चुके थे। पुलिस से जानकारी मिलने के बाद परिजन तीन दिन का सफर तय कर बीजापुर पहुंचे। जहां पुलिस ने उनके गुमशुदा बेटे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।