बंद कमरे में युवक ने खुद को लगाई आग, मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवक ने बीती शाम खुद को आग लगाकर खुदखुशी कर ली। मामला राजधानी से लगे धरसींवा क्षेत्र के ग्राम सांकरा का है। मृतक का नाम नितेश साहू उम्र 19 बताया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि युवक ने जब अपने ऊपर आग लगाई तब उसका कमरा बंद था। आग लगने के बाद युवक की चीख पुकार सुन घर के पास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की सहायता से युवक को रायपुर रिफर किया लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी गई है।