18 वर्षीय युवक की फंदे पर लटकी मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका …

Chhattisgarh Crimes

तखतपुर. बिलासपुर मुंगेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग के ग्राम जोरापरा में फंदे में लटकी हुई युवक की लाश मिली है. सुबह-सुबह लाश को देख कर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. युवक की पहचान 18 वर्षीय योगेश खांडे के रूप में हुई है. जो की तखतपुर के वार्ड क्रमांक 14 बेलसारी का रहने वाला था.

बता दें कि गुरुवार सुबह बिलासपुर मुंगेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग के ग्राम जोरापरा में एक युवक की लाश लोहे के पाईप पर लटकी मिली, जिसकी सुचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. युवक तखतपुर के बेलसारी का रहने वाला था.

युवक की लाश जहां पर मिली है वहां से युवक का मोबाइल और मोटरसाइकल गायब है, जिससे परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. अब ये ह्त्या है या आत्महत्या ये जाँच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल तखतपुर पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Exit mobile version