फिटनेस के लिए युवाओं के प्रेरणा बने कलेक्टर विनीत नंदनवार

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। तस्वीरों मे आप जिसे देख रहे हैं वो कोई बॉडी बिल्डर नहीं है बल्कि सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार हैं। कलेक्टर विनीत नंदनवार की कुछ तस्वीर सोशल मिडिया में युवाओं के बीच धमाका मचाई हूई है। कलेक्टर को कोई बॉडी बिल्डर बता रहा है तो कोई उनसे सभी को प्रेरणा लेने की बातें कह रहा है।

दरअसल कलेक्टर विनीत नंदनवार बस्तर के जगदलपुर के ही निवासी है और सरकारी स्कूल से लेकर विनीत नंदनवार ने अपने अनुशासन को सर्वोपरी मानते हूए पढ़ाई के साथ-साथ अपने फिटनेस मे भी खास ध्यान दिया है। यही वजह है कि कलेक्टर की तस्वीरों ने सोशल मीडिया में धमाका मचा दिया है। कलेक्टर विनीत नंदनवार अपने खान-पान को लेकर हमेशा से सजग रहे हैं।

फास्ट फूड और नशे से हमेशा दूर रहते हूए कलेक्टर नंदनवार ने अपने को फिट रखा है। यही वजह है की कलेक्टर विनीत नंदनवार युवाओं के लिए आदर्श बन गए हैं। बता दें कि हाल ही मे सुकमा कलेक्टर बनाए गए विनीत नंदनवार रायपुर में एडीएम रहते हुए कोरोना पॉजिटिव हूए थे।

बावजूद इसके विनीत नंदनवार ने स्वयं को बेहतर तरीके से मेंटेन करते हूए ना सिर्फ़ कोरोना की जंग जीती बल्कि बतौर एडीएम रायपुर में होम आइसोलेशन की व्यवस्था बेहतर करने और रायपुर मे कोरोना के बेहतर रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

TwitterWhatsAppCopy LinkTelegram
Exit mobile version