चैंबर में घुसकर लिपिक ने की तहसीलदार की पिटाई, आरोपी फरार

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के तहसील ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्लर्क ने तहसीलदार की उसके चैंबर में ही पिटाई कर दी। तहसीलदार बजरंग साहू ने आरोपी लिपिक सहायक ग्रेड- 3 आशीष कुमार मालु के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र की है।

इधर वारदात के बाद लिपिक फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को तहसीलदार बजरंग साहू अपने चैंबर में बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने वहां के क्लर्क आशीष कुमार मालु से किसी काम को लेकर पूछताछ की, जिस पर वो भड़क गया और तहसीलदार के साथ मारपीट की।

एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि लिपिक आशीष कुमार मालु को तहसीलदार बजरंग साहू ने न्यायालयीन मामलों से संबंधित कुछ फाइल दी थी। जिसे लिपिक अपनी अलमारी में रखकर ताला लगाकर चला गया था। इसके बाद वह छुट्टी पर चला गया, जिसकी वजह से मामले में देरी हो रही थी। सोमवार को इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया।

इस पर तहसीलदार ने उसे अलमारी की चाबी छोड़ने को कहा, जिस पर लिपिक ने कहा कि वह किसी के भी हाथ में चाबी नहीं दे सकता, वह चार्ज में है। तब तहसीलदार ने चार्ज किसी दूसरे को देने की बात कही। इसे लेकर लिपिक आशीष कुमार गुस्सा हो गया और टेबल पर रखे पानी की बोतल से पहले तहसीलदार के सिर पर वार किया। इसके बाद तहसीलदार की लात-घूंसे से जमकर पिटाई कर दी।

तहसीलदार ने शोर मचाया, तब जाकर वहां ऑफिस के कर्मचारी पहुंचे और बजरंग साहू को बचाया। तहसीलदार बजरंग साहू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ धारा 294, 506, 332, 353 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।