कलमीटार रेलवे स्टेशन में रेलकर्मियों को दिया गया अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण

कलमीटार रेलवे स्टेशन में रेलकर्मियों को दिया गया अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का प्रशिक्ष

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियो को संरक्षित व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में आग की रोकथाम के लिए स्टेशनों और गाडिय़ों के कोचों में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध कराए गए है। साथ ही गाडिय़ों व विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत रेलकर्मियों को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु नियमित रूप से प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि वे कार्यालयों एवं गाडिय़ों में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर अग्नि दुर्घटना का बचाव प्रभावी रूप से कर सकें। इसी कड़ी में मंडल संरक्षा विभाग के द्वारा बिलासपुर मंडल के कलमीटार स्टेशन में अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान संरक्षा सलाहकार एवं घनश्याम विश्वकर्मा द्वारा कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों और अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी दी गई। साथ ही सभी को आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। आग अनियंत्रित होने की स्थिति में अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की भी सलाह दी गई।

Exit mobile version