मेकाहारा में लगी आग पर मिली काबू, एक डाक्टर हुआ बेहोश, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेकाहारा में उस समय सनसनी फैल गई, जब चलते ऑपरेशन के बीच में आग लग गई। इस हादसे में एक डॉक्टर बेहोश गया है। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच के आदेश दिये।

आगजनी के बाद अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि, इस हादसे में एक डॉक्टर भी बेहोश हुआ है, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे की पूरी जांच करवाई जाएगी। जिस समाय यह हादसा हुआ, उस वक्त ऑपरेशन थिएटर में मरीज का ऑपरेशन चल रहा था।

महापौर ढेबर ने लगाया लापरवाही का आरोप

मौके पर 3 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौजूद है. अस्पताल से बाहर निकले फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि थोड़ी दिक्कत परेशानी वहां हुई है. कुछ ही देर में सब सही हो जाएगा. वहीं महापौर एजाज ढेबर ने लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, मेंटेनेंस नहीं होने से एसी फटने से आग लगी है.

Chhattisgarh Crimes