देश में बीते 24 घंटे में 1.79 लाख नए संक्रमित मिले, 2.64 लाख ठीक हुए

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से कम हो रही है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 535 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 2 लाख 64 हजार 182 मरीज ठीक हो गए, जबकि 3,556 लोगों की मौत हो गई। नए मरीजों का आंकड़ा बीते 54 दिन में सबसे कम रहा। इससे पहले 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 306 नए मरीज मिले थे।

28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए मरीजों से रिकवर होने वालों की संख्या ज्यादा रही है। सिर्फ तमिलनाडु, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, लद्दाख और मिजोरम में ही ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से कम रही है। गुरुवार को देश में 28,323 एक्टिव केस कम हुए हैं। अब 23 लाख 27 हजार 541 मरीजों का इलाज चल रहा है।