1 लाख का इनामी नक्सली ढेर, शव बरामद, एसपी ने की पुष्टि

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। DRG और कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. गादम और जंगमपाल के बीच मुठभेड़ चल रही थी. इस मुठभेड़ में 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली ढेर हो गया है. जवानों ने नक्सली का शव बरामद कर लिया है. एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. नक्सली का नाम वेट्टी हुंगा है. जवान पहले से ही नक्सली की तलाश कर रहे थे. आखिरकार नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो गया.

कई नक्सल सामग्री बरामद

डीआरजी के जवानों ने एक 8mm पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 2 किलो की एक IED, नक्सली साहित्य , पिठ्ठू सहित अन्य नक्सल सामग्री भी जावनों ने बरामद किया है. एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की है.