बेड खाली नहीं इसलिए बेंच पर ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर बैठा संक्रमित बुजुर्ग; ये हाल तब जब राज्य में सिर्फ कोविड पर खर्च हो रहे 830 करोड़

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। शहर में पिछले 24 घंटे में 3,797 नए मरीज मिले हैं। 42 लोगों की मौत हुई है। अब राजधानी में एक्टिव मरीज 21 हजार 329 हैं।आज यहां जो देखने को मिला वो आपको डरने के लिए मजबूर कर देगा। यहां कोविड वार्ड में ऑक्सीजन बेड फुल हो चुके हैं। मरीज कैंपस में रहने के लिए मजबूर हैं। ये हालत तब है जब राज्य सरकार कोविड पर 830 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।

अंबेडकर अस्पताल की तरफ से इन मरीजों से कह दिया गया है कि बेड खाली होने पर इन्हें बेड दिया जाएगा। बाहर करीब 10 मरीज ऐसे पड़े हुए हैं, जिनकी स्थिति गंभीर है। कुछ को स्ट्रेचर पर लेटाकर रखा गया है तो कुछ कुर्सियों पर बैठे हैं। एक बुजुर्ग को स्ट्रेचर नसीब नहीं हुआ तो बेंच पर ही बैठ गया। इस मरीज की दशा असल में उन सारे सरकारी दावों की पोल खोल रही थी, जिसमें मंत्री और अफसर पूरे कॉन्फिडेंस से कह देते हैं कि सब कंट्रोल में है।

Chhattisgarh Crimes

लाशें ले जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही

रविवार की दोपहर 2 बजकर 37 मिनट से लेकर 2 बजकर 43 मिनट तक मर्चूरी से 6 शव बाहर निकाले गए थे। ये सभी संक्रमित व्यक्तियों के शव थे। कोविड वार्ड से कुछ कदमों की दूरी पर बने मोर्चरी के पास सुबह से ही कोरोना संक्रमित मृतकों के परिजन शव ले जाने के लिए परेशान से ज्यादा बेबस दिखे। क्योंकि यहां शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के लिए गाड़ियां नहीं मिल रही थीं। एक कर्मचारी से लोग गाड़ियों के बारे में पूछ रहे थे, तो उसने कहा- रुक जाइए, यहां सुबह से लोग इंतजार कर रहे हैं हम क्या करें, गाड़ियां सब गई हुई हैं शवों को लेकर जब गाड़ी आएगी बॉडी दे दी जाएगी।

अफसर फोन बंद करके बैठे

कोविड वार्ड के पास खड़े एक युवक से पूछने पर पता चला कि उनकी मां का देहांत हो गया। सुबह अचानक डॉक्टर्स ने उनकी मौत की खबर परिजन को दी। इसके बाद सारी प्रक्रियाएं पूरी की गईं, अस्पताल की तरफ से कह दिया गया कि बॉडी ले जाने के लिए तहसीलदार की अनुमति लेकर आओ। ये अनुमति कैसे मिलेगी? ये भी किसी ने नहीं बताया। काफी पूछताछ के बाद पता चला कि नायब तहसीलदार एनके सिन्हा की 9 से 13 अप्रैल तक इसी काम के लिए ड्यूटी लगी है। जब फोन पर इनसे संपर्क किया गया तो मोबाइल बंद मिला। दूसरे लोगों से पूछने पर यही पता चला कि कई घंटों से इस अधिकारी का फोन बंद है।