हत्या कर मृतक के पिता से मांगी 10 लाख की फिरौती, 3 दोस्त गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। सूरजपुर में तीन दोस्तों ने 16 साल के लड़के की हत्या कर दी। आरोपी मध्य प्रदेश से लड़के को लेकर आए थे। उससे लूटपाट की, फिर हाथ, पैर और मुंह बांधकर 1200 फीट गहरी खाई में फेंक दिया। इसके बाद लड़के के पिता को कॉल किया और नक्सली बनकर 10 लाख की फिरौती मांगी। मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मास्टरमाइंड लड़के का ही दोस्त निकला। लाइफ स्टाइल से इंप्रेस होकर उसने साजिश रची थी।

जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सिंगरौली में विंध्यनगर क्षेत्र के सिम्पलेक्स कॉलोनी निवासी अरमान रकीब अहमद (16) पुत्र रकीब अहमद 17 अगस्त को बाइक लेकर बाजार के लिए निकला था। इसके बाद देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने कॉल किया तो नंबर भी बंद था। इस पर परिजन उसे रिश्तेदारों, दोस्तों और मिलने वालों के पास तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करा दी। अरमान के लापता होने के 2 दिन बाद 19 अगस्त को उसी के मोबाइल से पिता रकीब अहमद के पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को नक्सली बताया और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। साथ ही रुपए नहीं देने पर अरमान की हत्या कर शव बोरे में भेजने की धमकी दी। इस पर रकीब अहमद ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

फिरौती का कॉल आने पर पुलिस ने शहर के CCTV फुटेज से जांच शुरू की। इसमें अरमान एक युवक के साथ जाता दिखाई दिया। पुलिस ने युवक की तस्दीक की तो पता चला कि वह सिंगरौली के ग्राम सरसवाह लाल निवासी श्याम कार्तिक बैस (22) है। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में श्याम शाम ने लूट और हत्या की बात स्वीकार कर ली। बताया कि रुपयों की लालच में रिश्तेदार और दोस्त के साथ किडनैपिंग की साजिश रची थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सूरजपुर के झनझन कुंड से शव बरामद किया।

Exit mobile version