11 साल के बच्चे ने बनाई बैंड पार्टी, एक आर्डर पर हो रही इतनी कमाई

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होते नजर आ रहे है। छत्तीसगढ़ के धमतरी ये देखने को मिल रहा है। जहां 11 साल के बच्चें ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर का सपना साकार कर रहे है। धमतरी के मकई तालाब के 11 साल के बच्चों ने अपना खुद का एक बैंड पार्टी खोला है। बता दें कि इतनी कम उम्र में बच्चों ने अपना खुद का काम शुरू किया है, शायद किसी आम लोगों के लिए ये मुश्किल है। बच्चों ने अपने उम्र के बराबर वाले दोस्तों को गाना बाजाना सिखाया। इसके बाद एक ग्रुप बनाया और फिर अब शादी, पार्टी जैसे मांगलिक कार्य में आर्डर मिल रहा है। इससे बच्चों को कमाई भी हो रही है। जिसमें उसके स्कूल के फीस समेत अन्य खर्चे आसानी से वहन हो रही है। बच्चों के इस छोटे से अभ्यास गांव में चर्चा का विषय बन गया है।

बता दें कि धमतरी के मकई तालाब के किनारे बसे हुए स्लम बस्ती में रहने वाले राजू व अन्य साथी सबसे अलग है। वहीं राजू कक्षा 6वीं का छात्र है जो कि इस बैंड पार्टी का लीडर है। इस छोटी सी उम्र में इतना बड़ा काम उनके लिए एक सौभाग्य की बात है। वहीं इस ग्रुप के 6 साल का लड़का दूसरी कक्षा का छात्र है। बता दें कि इस ग्रुप में सिर्फ 9 बच्चे है। सभी को बाजा बाजाने का ज्ञान है। बताया जा रहा है कि ग्रुप के लीडर राजू ने किसी तरह से पैसे इकट्ठा करके बाजा खरीदा है। वहीं हैरान करने वाली बात ये है कि वह खुद से बाजाना ?भी सिख गया। इसके बाद अपने पड़ोस के दोस्तों को इकट्ठा कर उन्हें भी बजाना सिखाया और 9 लोगों की एक टीम खड़ी कर दी।

ग्रुप लीडर राजू का कहना है कि उसकी टीम स्थानीय शादियों, सगाई, जन्मदिन जैसे छोटे छोटे आयोजन में अपना परफॉर्मेंस देती है, जिससे इन्हें प्रति आर्डर 1200 रुपये तक कि कमाई होती है। इसके साथ ही बच्चों में म्यूजिक स्किल भी डेवलप हो रहा है। राजू का कहना है कि वो बड़ा होकर एक धूमाल पार्टी खड़ा करेगा। इसके लिए परिवार के लोगों का भी समर्थन उसे मिल रहा है।