विश्वविद्यालयों की तरह हो सकती है 12वीं बोर्ड की परीक्षा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। विश्वविद्यालयों में आयोजित हो रही परीक्षा की तरह 12वीं की भी परीक्षाएं हो सकती हैं. शिक्षा विभाग में 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर चल रहे मंथन के बाद आने वाले कुछ दिनों में इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने बताया कि बारहवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर हमारी तैयारी चल रही है. विश्वविद्यालयों में जिस तरह से पहले प्रश्न पत्र देकर परीक्षार्थियों से उत्तर पुस्तिका ली जा रही है, ठीक उसी तरह 12वीं बोर्ड की भी परीक्षा लेने पर विचार किया जा रहा है. आने वाले कुछ दिनों में इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

मंत्री टेकाम ने कहा कि बहुत कुछ कोरोना संक्रमण पर निर्भर करता है. अगर संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई तो इसी तर्ज पर परीक्षा ली जा सकती है. और अगर संक्रमण कम हुआ तो परीक्षा केंद्रों में भी परीक्षा ली जा सकती है.