12वीं की छात्रा से 4 दिन तक रेप : कोरबा से किया किडनैप, दोस्त के रूम में वारदात; साइकिल से स्कूल जाने निकली थी


कोरबा। कोरबा जिले से 12वीं की छात्रा को अगवा कर युवक ने रेप किया है। आरोपी ने वारदात को रायपुर में अपने दोस्त के घर पर अंजाम दिया है। छात्रा 6 दिन पहले स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है।

परिजनों के मुताबिक, जब वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। स्कूल, रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश करने के बाद भी छात्रा का पता नहीं चला। इसके बाद मानिकपुर चौकी में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

जांजगीर निवासी घनश्याम केवट ने 12वीं की छात्रा को किडनैप कर रेप की घटना को अंजाम दिया था, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

छात्रा को जबरदस्ती रायपुर ले गया युवक

दरअसल, नाबालिग छात्रा 5 जनवरी को स्कूल जाने के नाम से घर से साइकिल से निकली थी। उसने साइकिल को एक दुकान में रिपेयर करने के लिए दिया था। इसी दौरान आरोपी घनश्याम केवट (24) छात्रा को जबरदस्ती रायपुर ले गया।

रायपुर में 4 दिन तक छात्रा को दोस्त के रूम में ले जाकर अपने कब्जे में रखा। वहां उससे लगातार रेप किया।

घटना कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

नाबालिग छात्रा को रायपुर से किया बरामद

मानिकपुर चौकी प्रभारी को सूचना मिली की आरोपी रायपुर में है। इसके बाद फौरन ASI सुदामा और संजय सिंह अपनी टीम के साथ रायपुर के लिए रवाना हुए। जहां आरोपी और नाबालिग छात्रा को बरामद किया गया।

पकड़ा गया आरोपी घनश्याम केवट मुलमुला जांजगीर जिले का रहने वाला है। वह रायपुर में किसी निजी कंपनी में काम करता है, जो पेशे से ड्राइवर है।

स्कूल सामान छोड़ने आता था ड्राइवर, यहीं से हुई पहचान

आरोपी ड्राइवर कोरबा स्कूल में सामान छोड़ने आता था। इस दौरान छात्रा से उसकी जान पहचान हुई, फिर मोबाइल नंबर लेकर दोनों की एक दूसरे से बातचीत होती रही। वारदात वाले दिन वह कोरबा पहुंचा। वहां से छात्रा को रायपुर ले गया था।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को छात्रा को रायपुर से बरामद किया है। साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

 

Exit mobile version