लोहे की छड़ों से भरा डंपर पलटने से 13 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर रूप से जख्मी

Chhattisgarh Crimes

मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. लोहे की छड़ों से भरा एक डंपर पलटने 13 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मारे गए मजदूरों में से ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

दरअसल सिंदखेराजा तहसील के तढेगांव के पास समृद्धि महामार्ग पर एक डंपर में लोहे की छड़ें लदी हुईं थीं. उसके ऊपर मजदूर बैठे हुए थे. लोहे से भरी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल कर पलट गया. जिससे उसमें सवार 16 मजदूर दब गए. डंपर पलटने से 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी के 5 ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया.

तालिबान के साथ दिखा राशिद खान का साथी खिलाड़ी: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में घुसे हथियार बंद तालिबान, तस्वीर आई सामने
बताया जा रहा है कि हादसे की जगह पर बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी. गाड़ी सड़क से फिसलकर दूर खेत में जाकर पलट गई. जिसके नीचे मजदूर दब गए. गाड़ी पूरी तरह से लोहे के छड़ों से भरी हुई थी. लोहे की छड़ मजदूरों के ऊपर गिर गई. जिससे कुल 13 मजदूरों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक मारे गए मजदूरों में से अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के अनुसार पहली नजर में मजदूरों के मरने का कारण लोहे की छड़ों के नीचे दब जाना माना जा रहा है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.