छत्तीसगढ़ में बनाए जाएंगे 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब, राहुल गांधी की उपस्थिति में तीन फरवरी से शुुरू होगी योजना

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेशभर में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से राज्य के युवाओं को एक मंच देकर छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। तीन फरवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में इस योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस क्लब का उद्देश्य युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने के अलावा इन युवाओं के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाना भी है।

योजना के लिए तय प्रारूप के अनुसार राज्य की सभी 11 हजार 664 ग्राम पंचायतों में एक-एक और प्रदेश के 169 नगरीय निकायों में जनसंख्या के अनुपात में 1,605 क्लबों का चरणबद्ध तरीके से गठन किया जाएगा। इस तरह राज्य में कुल 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे। इन क्लबों के लिए 132.69 करोड़ रुपये वार्षिक व्यय संभावित है, जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के वार्षिक बजट में क्लब के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। प्रति क्लब प्रति तिमाही 25 हजार रुपये अनुदान के रूप में दिया जाएगा।

सदस्य बनने की पात्रता

क्लब में सदस्य बनने की पात्रता राज्य के मूल निवासियों को होगी। इसमें 15 से 40 वर्ष आयु सीमा के बीच के लोग ही सदस्य बन सकेंगे। प्रत्येक क्लब में सदस्य क्षमता 20-40 तक होगी। इसमें प्रभारी मंत्री यह सुनिश्चित करेंगे कि क्लब में सभी वर्गों का उचित प्रतिनिधित्व हो। क्लब के प्रभावी रूप से संचालन के लिए राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समिति गठित की गई है। योजना के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तर पर मंत्री स्तरीय समिति होगी। इसके अध्यक्ष राज्य के मुख्यमंत्री व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री उपाध्यक्ष होंगे।

Exit mobile version