कांकेर। जिले के अंतागढ़ ब्लॉक में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर 14 लाख रुपए का घोटाला करने के मामले में तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ पीआर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शामिल आरोपी ठेकेदार और बिजली विभाग के इंजीनियर की तलाश जारी है। मामला ताड़ोकी थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि पूर्व सासंद विक्रम उसेंडी के गांव में तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ, बिजली विभाग के इंजीनियर और ठेकेदार के द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर 14 लाख का बंदरबांट किया गया था। मामले का खुलासा होने पर मचे राजनीतिक बवाल के बीच पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने फिलहाल तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला खनिज न्यास निधि से वर्ष 2021-22 में जनपद पंचायत अंतागढ़ के बोदानार गांव में 30 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने 14 लाख 40 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी, लेकिन गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम हुआ ही नहीं और तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ पीआर साहू ने तत्कालीन उप अभियंता विद्युत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के साथ मिलकर कार्य का ठेका लेने वाली फर्म प्रोपराइटर मेसर्स आर. बी. डीलर्स एण्ड कन्स्ट्रक्शन केशकाल को पूरी रकम का भुगतान भी कर दिया।
मामला जब उजागर हुआ, तो कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने जांच टीम गठित की, जिसके द्वारा जांच में शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने ताड़ोकी थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। तत्कालीन जनपद पंचायत सीईओ पीआर साहू जो वर्तमान में बीजापुर जिले में पदस्थ हैं, उन्हें पुलिस ने बीजापुर से गिरफ्तार किया है, साथ ही फर्म के मालिक व ठेकेदार और इंजीनियर की तलाश की जा रही है।
बता दें कि मामला जबसे उजागर हुआ है, तबसे इसे लेकर राजनीति भी गर्म है। विधायक अनूप नाग के निवास के घेराव के दौरान पूर्व भाजपा सासंद विक्रम उसेंडी और विधायक अनूप नाग के बीच तीखी बहस भी हुई थी। एएसपी अन्तागढ़ खोमन सिन्हा ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी के दो आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया गया है।