साल के पहले दिन मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

रायपुर. छत्तीसगढ़ में साल 2024 के पहले दिन कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना (Corona) की बढ़ रही रफ्तार से एक बार फिर प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ गई है. अब तक रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. इधर कोरोना मरीज बढ़ते ही पाबंदियां बढ़ने लगी हैं। करीब 2 साल से प्रदेश में कोविड के मामले कम थे, मगर अब फिर मरीज मिलना शुरू हो चुके हैं। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ में कोविड गाइडलाइन लागू की गई है। पूरे कार्यक्रम में यह गाइडलाइन लागू रहेगी। इसे लेकर सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने मास्क पहनने का आदेश जारी किया है।

दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अलग-अलग डिपार्टमेंट, संभाग आयुक्त, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को चिट्‌ठी भेज कर कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में व्यवस्थाएं करने को कहा है। इनका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि, आज पूरे प्रदेश में 3534 सैम्पलों की जांच हुई, जिनमें 15 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इस दौरान प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.42 प्रतिशत रही. आज सबसे ज्यादा 9 कोरोना मरीज़ दुर्ग ज़िले में मिले है, इसके अलावा रायपुर में 4, कांकेर और मानपुर में एक-एक मरीज मिले है.

Exit mobile version