उपजेल बलौदाबाजार में 15 कैदी कोरोना संक्रमित,

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। उपजेल बलौदाबाजार में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. जेल के 15 कैदी संक्रमित हुए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद सभी कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, 14 का कोविड सेंटर सकरी में दाखिल कराया गया है. एक का जिला कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. उपजेल के जेलर अभिषेक मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.

बता दें कि 2 मई को राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ ब्लॉक के सलौनी स्थित उपजेल में लगभग 75 विचाराधीन कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इन सभी कैदियों को जेल में ही अलग-अलग बैरकों में रखकर इलाज किया गया. उपजेल में 376 के मामले में विचाराधीन एक कैदी की कोरोना से मौत हो गई.

वहीं जशपुर जिला जेल में बीत दिनों 21 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जेल में अलग से कोविड केयर बैरक बना दिया गया है. सभी संक्रमित बंदियों को इसी में रखा गया है. आशंका जताई जा रही है कि बाहर से आने वाले सामान से संक्रमण फैला है. कारण बताया जा रहा है कि किसी आरोपी को कोर्ट में पेश करने के पूर्व ही उसका टेस्ट कराया जाता है. जेल स्टाफ के जरिए संक्रमण फैलने जैसी बात भी अभी तक सामने नहीं आई है.

इससे पहले रायपुर सेंट्रल जेल और दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद पांच कैदियों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं करीब 70 कैदी पॉजिटिव हो चुके हैं. पिछले साल मार्च में कोरोना के केसों को देखते हुए हजारों कैदियों को अंतरिम जमानत दी गई और पैरोल पर छोड़ा गया था. इस दौरान दो बार पैरोल बढ़ाई गई और दिसंबर तक कैदियों को बाहर रखा गया था. इसके कारण संक्रमण रोकने में मदद मिली थी.