आज भी रायपुर पहुंचे 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दिल्ली से 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर छत्तीसगढ़ की रायपुर पहुंचे हैं। केंद्र सरकार द्वारा भारतीय वायुसेना के जरिए ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाए गए हैं। बीते कल भी रायपुर में 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाए गए थे।

छत्तीसगढ़ में जिलों की मांग के अनुसार कंसंट्रेटर बांटे जाएंगे । इस बीच एक और अच्छी खबर है, छत्तीसगढ़ प्रदेश की पॉजिटिविटी दर पिछले छह दिनों से लगातार घट रही है। बीते 9 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 19% रही है। 9 मई को प्रदेश भर में हुए 48 हजार 732 सैंपलों की जांच में से 9120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Exit mobile version