दो अलग-अलग मामलों में 6 गांजा तस्करों से 16 लाख का गांजा जब्त

Chhattisgarh Crimes

महासमुन्द। जिले के बागबाहरा और बसना थाना में पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गांजा तस्करों में 2 मध्यप्रदेश और 4 उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। बता दें कि महासमुन्द जिला निकटवर्ती राज्य उड़ीसा प्रदेश से लगा हुआ है। उड़ीसा से महासमुन्द जिले के रास्ते लगातार गांजे की तस्करी हो रही है। बागबाहरा और बसना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बागबाहरा की ओर एक उत्तर प्रदेश की कार यूपी33 बीएल 3465 रेवा मोंगरापाली की ओर से खोपली पड़ाव की तरफ आ रही है।

वहीं बसना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन सीटी 10 एफए 1620 पदमपुर उड़ीसा से बसना की ओर आ रही है। सूचना के बाद जिले के बागबाहरा थाना प्रभारी वीणा यादव और बसना के थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर अपने अपने क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम सहित नेशनल हाइवे पर चेकिंग कर कर रहे थे।

बागबाहरा पुलिस ने खोपली पड़ाव के पास उत्तर प्रदेश की कार को रोककर वाहन की तलाशी ली तो कार की डिक्की से पुलिस को 50 किलो गांजा मिला। बागबाहरा पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले कार सवार अनुरूध्द सिंह, शिवम सिंह, सचिन सिंह और संजय कुमरा सोनी सभी उत्तर प्रदेश निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बसना पुलिस ने कार सीजी 10 एफए 1620 में मध्यप्रदेश के दो तस्कर कल्ला आदिवासी शिवपुरी और अज्जू साहू के पास से 52 किलो गांजा बरामद किया है। इस तरह जिला पुलिस ने 102 किलो गांजा के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमात 15 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।