16 साल का गांजा तस्कर रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक 16 साल के गांजा तस्कर को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। ये नाबालिग गांजा तस्कर ओडिशा का रहने वाला हा। रेलवे स्टेशन में ग्राहक की तलाश करते पकड़ा गया है।

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन की गेट नंबर 2 के पास एक लड़का संदिग्ध तरीके से घूम रहा है। उसने अपने बैग में गांजा रखा हुआ है।

उसे वह बेचने की फिराक में है, जिसके बाद गंज पुलिस की टीम को मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को घेर लिया। आरोपी ने अपनी उम्र 16 साल बताई। इसके बाद पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 2 लाख रुपए का गांजा रखा हुआ था।

ये गांजा बड़ी ही चालाकी से ट्रैवलिंग बैग में रखा गया था, जिससे किसी को आसानी से शक न हो। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version