17 साल की लड़की, जिसकी टांगें हैं दुनिया में सबसे लंबी और इनकी हाइट है 6 फीट 9 इंच

Chhattisgarh Crimes

वाशिंगटन। अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली 17 साल की मैकी करिन ने सबसे लंबी टांगों (फीमेल) का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मैकी की बाईं टांग 135.267 सेंटीमीटर और दाईं टांग 134.3 सेंटीमीटर लंबी है। इस पर 6 फीट 10 इंच की मैकी को गर्व है। मैकी के परिवार में सभी लंबे हैं। लेकिन कोई भी सदस्य मैकी जितना लंबा नहीं है। बता दें, मैकी की हाइट में 60 प्रतिशत हिस्सा उनकी टांगों का है!

हाइट के कारण लोगों ने बनाया मजाक

लंबी टांगों के साथ जिंदगी आसान नहीं होती। क्योंकि आपका कद और लंबी टांगें देखकर बहुत से लोगों का रिएक्शन अजीब सा होता है। मैकी बताती हैं, लंबी टांगों की वजह से कभी मेरा मजाक नहीं बना लेकिन हर किसी से लंबे होने के लिए जरूर बना। हालांकि, सालभर पहले मैकी ने लोगों की परवाह करना छोड़ दिया, जिसका उन पर अच्छा असर हुआ।

अपनी हाइट पर होना चाहिए गर्व

साल 2018 की बात है जब मैकी को पहली बार एहसास हुआ कि उनकी टांगे सामान्य से लंबी हैं। मैकी कहती हैं, मुझे उम्मीद है कि लंबी महिलाएं समझ पाएंगी कि उनकी लंबाई एक खूबसूरत तोहफा है, जिस पर शमिंर्दी महसूस करने के बजाय। उसे दिल से अपना लेना चाहिए।

लंबी हाइट के अपने नुकसान और फायदे

मैकी को अपनी हाइट के चलते मुश्किलें भी आती हैं। जैसे कार में दाखिल होना। घरों के छोटे दरवाजे और सीलिंग से टकरा जाना! खुद के लिए कपड़े तलाशना आदि। और हां, लंबी टांगों के फायदे भी हैं- जैसे उनका स्कूल की वॉलीबॉल टीम में खेलना।

बनना चाहती हैं सबसे लंबी प्रोफेशनल मॉडल

खैर, सबसे लंबी टांगों (फीमेल) का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पाने के बाद से मैकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पॉपुलर हो चुकी हैं। उन्हें उम्मीद है कि वो भविष्य में यूके से पढ़ाई करने के बाद दुनिया की सबसे लंबी प्रोफेशनल मॉडल का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगी।