कोरोना संकट के दौरान छत्तीसगढ़ से 10 राज्यों को भेजी गई 17,526 मे.टन आक्सीजन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना-संकट के दौरान छत्तीसगढ़ ने न केवल अपने यहां आक्सीजन की कमी नहीं होने दी, बल्कि साथ ही देश के 10 राज्यों को लगातार आक्सीजन की आपूर्ति कर उनकी भी मदद की।

कोरोना संकट के इस दौर में 15 मार्च 2021 से 22 मई 2021 की अवधि में छत्तीसगढ़ से कुल 17 हजार 526 मीट्रिक टन आक्सीजन 1168 टैंकरों के माध्यम से भेजी गई। जिन राज्यों को आक्सीजन की आपूर्ति की गई उनमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। इसी दौरान छत्तीसगढ़ को भी 5085.37 मिटरिक टन आक्सीजन की आपूर्ति प्राप्त हुई।