रायपुर। रायपुर में आज से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोरोना टीकाकरण फिर से शुरू हो गया । रायपुर जिले में इसके लिए आठ केंद्र बनाए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर सुबह 8 बजे से ही पंजीयन शुरू हुआ । स्वास्थ्य विभाग के फैसले के बाद रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
रायपुर-बिरगांव शहरों के इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण
सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (BTI) परिसर शंकरनगर और अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगांव।
चार विकासखंडों में एक-एक केंद्र धरसीवां – दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई। अभनपुर – कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर। आरंग – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आरंग । तिल्दा – सांस्कृतिक भवन, वार्ड कमांक 18, तिल्दा। पंजीयन के लिए यह दस्तावेज ले जाना होगा अधिकारियों ने बताया, टीकाकरण केंद्रों में सुबह 8 बजे से पंजीयन शुरू हो जाएगा। टीकाकरण का काम 9 बजे से शुरू होगा। पंजीयन और टीकाकरण के लिए अन्त्योदय और BPL श्रेणी के लोगों को पहचान पत्र के साथ राशन कार्ड दिखाना होगा। APL श्रेणी के लोगों को केवल पहचान पत्र ही दिखाना होगा। उनके लिए राशन कार्ड जरूरी नहीं होगा।